एक जुझारू एवं सुशिक्षित व्यक्ति अपने साहस, शक्ति, आदर्शों और सिद्धांतों से न केवल समाज अपितु समस्त राष्ट्र के लिए सकारात्मक परिवर्तन और नवाचार के मार्ग प्रशस्त कर सकता है। आज देश और समाज को ऐसे ही होनहार लोगों की आवश्यकता है, जो अपने ज्ञान के प्रकाश से आत्मनिर्भर एवं विकसित भारत का सृजन करने में योगदान दे सकें। विधायक सुधीर सिंगला, सक्षम नेतृत्व की एक ऐसी ही मिसाल हैं, जो हरियाणा की हाईटेक सिटी गुरुग्राम से भाजपा विधायक हैं और लोककल्याण के जज्बे को साथ लेकर जनमानस के विकास हेतु संकल्पित होकर कार्य करते आ रहे हैं।
विधायक सुधीर सिंगला काफी वर्षों से राजनीतिक सेवा क्षेत्र से जुड़े हैं और भाजपा के बैनर तले अपने विकास कार्यों को जारी रखे हुए हैं। पेशे से अधिवक्ता सुधीर सिंगला स्नातक हैं और उन्होंने वर्ष 1989 में मेरठ यूनिवर्सिटी से वकालत की डिग्री प्राप्त की है और 2019 के हरियाणा विधानसभा चुनावों में उन्होंने बड़ी जीत हासिल करते हुए गुरुग्राम विधानसभा की राजनीति में अपने लिए एक नया मुकाम हासिल किया है।
गुरुग्राम विधानसभा से अपने विकास योजनाओं को विस्तार देते हुए विधायक सुधीर सिंगला यहां शिक्षा, स्वास्थ्य और इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ साथ जनता की मूलभूत समस्याओं पर भी काम कर रहे हैं। वह आगामी वर्ष के लिए योजनाबद्ध रूप से विकासरूपी प्रयासों की एक शृंखला शुरू करना चाहते हैं।
काम को प्राथमिकता मानते हुए शहर की सड़कों, सीवरेज, साफ-सफाई अन्य व्यवस्थाओं को विधायक सुधीर सिंगला प्रमुख मानते हैं और उनकी विचारधारा है कि जनता की मौलिक समस्याओं पर काम प्राथमिकता से होना चाहिए। यदि इंफ्रास्ट्रक्चर ठीक है, तो सभी कुछ अपने आप ठीक हो जाता है। किसी भी क्षेत्र में सड़क, बिजली, पानी, यातायात व्यवस्था, स्वास्थ्य सुविधाएं सुलभ होनी चाहिए और इसी दिशा में वह निरंतर प्रयासरत भी हैं।
विधायक सुधीर सिंगला शहर के विकास हेतु विभिन्न क्षेत्रों का औचक निरीक्षण अक्सर करते रहते हैं और अधिकारियों को भी दिशा निर्देशित करते रहते हैं। उन्होंने कोरोना के दौरान भी अपने विधानसभा क्षेत्र में काफी कार्य कराया है, जिसमें सैनिटाईजेशन, स्वच्छता एवं सतकर्ता अभियान, वैक्सीनेशन कैम्प इत्यादि प्रमुख है।
जनसंख्या की दृष्टि से गुरुग्राम विधानसभा क्षेत्र हरियाणा की सबसे बड़ी विधानसभा मानी जाती है और यहां जन समस्याओं के निस्तारण के लिए विधायक सुधीर सिंगला "विधायक आपके द्वार" कार्यक्रम के तहत प्रत्येक वीरवार को जनता दरबार लगाते हैं। वार्डवार लगाए जाने वाले इन जनता दरबारों की मदद से आमजन की छोटी छोटी समस्याओं को भी प्रारभिक स्तर पर निपटाने के प्रयास उनके द्वारा किया जाता है और संबंधित अधिकारियों के साथ भी जवाबदेही सुनिश्चित कर समस्याओं के निवारण का मार्ग निकाला जाता है।
विधानसभा सत्रों के अंतर्गत विधायक सुधीर सिंगला गुरुग्राम के प्रमुख मुद्दों को उठाते आए हैं, जिनमें शहर के जल प्रबंधन और स्वच्छता से जुड़े अन्य बहुत से मुद्दे शामिल हैं। हाल ही में उन्होंने प्रदेश में इलेक्ट्रोपैथी को मान्यता देने के विषय को भी विधानसभा में उठाया था, जिसके बाद जल्द ही अब हरियाणा सरकार प्रदेश में इलेक्ट्रोपैथी को मान्यता देने जा रही है और इससे प्रदेश में स्वास्थ्य क्षेत्र को एक नया मुकाम मिलेगा।
इस प्रकार अब तक शहर के चौतरफा विकास हेतु अब तक बहुत सी योजनाओं को क्रियान्वित कराया जा चुका है और आगे भी प्रगति कार्य सुचारु रूप से जारी है। जनमानस की हर समस्या पर विधायक सुधीर सिंगला त्वरित निर्णय लेते हुए उसका निदान करने की दिशा में प्रयासरत रहते हैं।